क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है। हालांकि, एनडीए को बहुमत हासिल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) ने बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना भी इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नरेंद्र मोदी तथा मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।

Posted inIndia