क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल:एएसआई संदीप लाठर आत्महत्या मामले में बुधवार रात पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनमें आईजी वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार, आम आदमी पार्टी के बठिंडा ग्रामीण विधायक अमित रतन, आईजी के गनमैन सुशील और सिक्योरिटी इंचार्ज (एसआईएस) सुनील शामिल हैं। मामला सदर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। बताया गया कि सुनील का दो सप्ताह पहले ही भिवानी तबादला हुआ था, लेकिन वह फिलहाल अवकाश पर था। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एएसआई संदीप लाठर की मौत को संदिग्ध बताया है। उन्होंने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पोस्ट शेयर करते हुए इसे संदिग्ध मौत करार दिया, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

Posted inIndia