क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसा हुआ है। KMP एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की देर रात बस में आग लगने से 9 लोग जिंदा जल गए, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं, करीब 9 लोगों के जिंदा जलने की खबर है और 12 से ज्यादा लोग इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बस में करीब करीब 60 लोग सवार थे. सभी बनारस और वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पीछे से जल रही थी. बस में से लगातार धूआं निकल रहा था. लेकिन ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं थी . कुछ लोगों ने बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग की जानकारी देकर बस को रुकवाया. हालांकि इस बीच आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था.आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू करने का प्रयास किया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई लोग झुलस चुके थे.