IPS सुसाइड केस में DGP समेत 14 अफसरों पर FIR दर्ज

IPS सुसाइड केस में DGP समेत 14 अफसरों पर FIR दर्ज

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में बड़ा एक्शन लिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत 14 अफसरों के खिलाफ देर रात FIR दर्ज की है। यह रिपोर्ट पूरन कुमार के सुसाइड नोट के आधार पर सेक्टर-11 थाने में दर्ज की गई है।

FIR भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(r) के तहत दर्ज हुई है। हालांकि, परिवार द्वारा लगाए गए 15 आरोपियों में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी का नाम FIR में शामिल नहीं किया गया।

एफआईआर दर्ज होने के बाद परिवार ने पोस्टमॉर्टम की अनुमति दे दी है, जो आज (10 अक्टूबर) PGI चंडीगढ़ के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

हरियाणा के इतिहास में यह पहला मामला है, जब डीजीपी सहित 14 उच्च अधिकारियों पर एक साथ रिपोर्ट दर्ज हुई है। वहीं, SC वर्ग के कई IAS, IPS और HCS अधिकारी अब खुले तौर पर पूरन कुमार के परिवार के समर्थन में सामने आए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *