हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर उमरी और समाना बाहू गांव के बीच देर रात CIA-1 टीम और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे ने सरेंडर कर दिया। तीनों बदमाश पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं। घायल सुनील कुमार और अमोश का इलाज LNJP अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने हथियार बरामद कर गिरोह के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पंजाब से हरियाणा में किसी वारदात को अंजाम देने आया था।

Posted inIndia