गुजरात के वडोदरा में बुधवार सुबह महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पुल टूट गया। हादसे के वक्त पुल पर से गुजर रहीं पांच गाड़ियां — दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा — नदी में गिर गईं। एक टैंकर पुल के टूटे हिस्से पर अटक गया।
इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। एक बच्चा अब भी लापता है। फायर ब्रिगेड की तीन टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं।
पुल टूटने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे शहरों से सौराष्ट्र की ओर जाने वाला रास्ता बाधित हो गया है। अब अहमदाबाद होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस पुराने पुल की हालत खराब होने की शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद उन्होंने खुद बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन प्रशासन की ओर से समय पर कोई मदद नहीं मिली। स्थानीय जनता ने हादसे के लिए प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है।