क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान होशियारपुर से आ रही एक कार को रोका जिसमें चेकिंग दौरान करीब 8 लाख रुपए मिले हैं। जिस व्यक्ति के पैसे पड़े थे उसका कहना है कि वह एक व्यापारी है मौके पर कार सवार कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस ने कैश कब्जे में ले लिया और मौके पर थाना डिवीजन नंबर-1 के जांच अधिकारी को मौके पर बुला लिया।मौके पर पुलिस को 500 500 की 16 गड्डियां मिली।
मिली जानकारी के अनुसार मकसूदा मंडी गंदे नाले के पास ये रिकवरी की गई। जिसके बाद बरामद किए गए कैश को थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस के हवाले कर दिया गया था। जांच करने पर पता चला कि 6,87,500 रुपये की नकदी अवैध थी.