जालंधर में कल लगेगा बिजली कट,11 केवी फीडरों की मरम्मत के चलते, इन इलाको में 3 घंटे तक शट डाउन !

जालंधर में कल लगेगा बिजली कट,11 केवी फीडरों की मरम्मत के चलते, इन इलाको में 3 घंटे तक शट डाउन !

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में कल 09/05/24 वीरवार को लोगों को बिजली कट से जूझना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बिजली सिस्टम में सुधार व जरुरी मेंटेनिंस के चलते 66 के.वी मकसूदा बिजली घर से चलने वाले 11 के.वी गोपाल नगर फीडर व 66 के.वी पटेल चौंक बिजली घर से चलने वाले 11 के.वी संगत सिंह नगर फीडर की सप्लाई सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक बंद रहेगी। फीडरों की सप्लाई बंद होने के कारण शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, सांगत सिंह नगर, रोज पार्क, कबीर नगर व साथ लगते इलाकों की बिजली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक बंद रहेगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *