क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने अब तक की सबसे बड़ी नशे की खेप पकड़ी। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 48 किलो हेरोइन 21 लाख रुपये की अवैध धनराशि, नोट गिनने की मशीन और तीन हाईटेक वाहन सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर के इतिहास में नशीली दवाओं की ये सबसे बडी खेप है। इस हेरोइन की इंटरनेशनल मार्किट में कीमत 240 करोड़ रुपए हैं। इस सिंडिकेट गैंग के तार सीमाओं के पार ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा तक फैले हुए हैं और घरेलू नेटवर्क दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और गुजरात तक फैला हुआ है।

Posted inJalandhar