लुधियाना के शेरपुर इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार ऑटो ने पैदल जा रहे परिवार को रौंद दिया। हादसे में 3 बच्चों सहित 4 लोग घायल हो गए। ऑटो चालक ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चालक ऑटो को छोड़कर भाग गया। वहीं, एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे PGI रेफर कर दिया गया। जहां पर मंगलवार को इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
बाकी घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया है। वहीं, परिवार के बयानों पर थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना से संबंधित CCTV फुटेज भी सामने आई है। जिसमें ऑटो तेज रफ्तार से आते हुए और लोगों को रौंदते हुए साफ दिख रहा है।
