क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर थाना डिवीज़न न: 7 के अंतर्गत पड़ते अर्बन इस्टेट फेस-1 में एक घर में घुसकर चोर साइकिल चोरी कर ले गया। चोर घर की दिवार फांदकर घर में घुसा और कुछ ही सेकिंड में बड़ी चलाकी से घर की पार्किंग में पड़ी साइकिल को चुराकर फरार हो गया। वहां लगे CCTV फुटेज में साइकिल चोर की करतूत कैद हो गई।

Posted inJalandhar