जालंधर : कर्मा फैशन के बाहर धमकी भरा पत्र और कारतूस फेंकने के मामले में हथियारों सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर : कर्मा फैशन के बाहर धमकी भरा पत्र और कारतूस फेंकने के मामले में हथियारों सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

 क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : थाना 4 के अंतगर्त आते कर्मा फैशन के बाहर बीते दिनों में आरोपी ने धमकी भरा पत्र और कारतूस फेंकने के मामले को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने हथियारों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि पकड़े गए लोग लारेंस गैंग से संबंधित है। जानकारी देते हुए पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा और 9 एम.एम की पिस्तौलें, 10 कारतूस और वाहन बरामद किए है।पुलिस ने बताया कि आरोपी धमकियां, फिरौती, जबरन वसूली और अन्य अपराधिक मामले में शामिल है।ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपियों को पुलिस धोबीघाट नजदीक टीवी टॉवर से गिरफ्तार से गिरफ्तार किया है।IMG 20240208 WA0569 पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 30, 32315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है। इसी के साथ आरोपियों से 30 के 5 कारतूस और 32 के 5 कारतूस सहित 4 मैगजीन बरामद किए है। इसी के साथ एक स्पेंलडर बाइक और 2 एक्टिवा भी बरामद की गई है। ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि इन गैंगस्टरों का संचालन राष्ट्रीय सीमाओं से परे तक फैला हुआ था, जिसमें वर्तमान में इंग्लैंड में रहने वाले सूरज के साथ पहचाने गए संबंध थे ज्वाइंट सीपी ने बताया कि यह गिरोह लोगों से पैसे ऐंठने के लिए जानलेवा कॉल और पत्र भेजने में शामिल था।

उन्होंने कहा कि जबरन वसूली कॉल के लिए इस्तेमाल किए गए अंतरराष्ट्रीय नंबर की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक काबू किए गए 8 आरोपियों के कोई आपराधिक मामले सामने नहीं आई है पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय बावा पुत्र हरि मित्तल निवासी करांर खां जालंधर, दीपक पुत्र मोहिंदर पाल निवासी रतन नगर, गजेद्र उर्फ गुज्जू पुत्र श्याम बिहारी निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, राधे पुत्र सोमपाल निवासी बाबू लाभ सिंह नगर, अभिषेक गिल पुत्र राज कुमार निवासी गुरदेव नगर, पप्पू पुत्र सोमपाल निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, मनोज पुत्र जगदीश निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर और दीपक कुमार पुत्र फूलचंद निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के रूप में हुई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *