क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने 3 दिन पहले ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर की टीम को मर्ज कर शहर को 4 जोन में बांट दिया था। इस दौरान ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने के लिए पुलिस अधिकारियों से साथ मीटिंग करके सीपी स्वप्न शर्मा ने उक्त दुकानदारों और अवैध रेहड़ी लगाने वालों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी।
इसी के तहत आज पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा ने कहा कि शहर को 4 जोन में बांटे जाने के बाद प्रत्येक जोन में हलका इंचार्ज नियुक्त किया गया। जिसके तहर नो टोलरेंस नीति के तहत कोई भी व्हीकल सड़क पर पार्क ना करें इसकी हिदायते दी गई थी। वहीं उन्होंने कहा कि सड़क पर कोई भी रेहड़ी ना लगाए जाने को लेकर भी लोगों से अपील की गई थी। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि करीब चार दिन पहले शहर के 80 अवैध कब्जा धारियों को नोटिस जारी किया था। इसे लेकर 6 के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गई।
सीपी शर्मा ने कहा कि उन्हें आम पब्लिक से कई बार ट्रैफिक की समस्या को लेकर शिकायते मिल रही थी। जिसके तहत उन्होंने 3 दिन पहले ही मीडिया के जरिए दुकानदारों और रेहड़ी वालों को सड़कों पर अवैध कब्जे करके अपना सामान ना बेचने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि इस चेतावनी के बावजूद कुछ लोग नो टोलरेंस एरिया में अपनी रेहड़ियां और दुकानों के बाहर सामान लगाकर बेच रहे थे। जिसके तहत आज टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको नोटिस दिए गए है।
इस दौरान आज दोबारा पुलिस कमिश्नर ने उक्त दुकानदारों और रेहड़ी वालों से नो टोलरेंस एरिया में अवैध पार्किंग और दुकानों के बाहर सामान रखकर ना बेचने की अपील की है, ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलवाया जा सके। इस दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा इस कार्रवाई को लेकर हंगामा भी किया गया।