जालंधर में एक पेट्रोल पंप पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब थार गाड़ी चला रही एक युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की। आरोप है कि युवती ने पहले खुद कर्मचारी की पिटाई की और बाद में अपने साथियों को बुलाकर उसे और पिटवाया।
जानकारी के मुताबिक, युवती ने अपनी कार में गलत ईंधन डाले जाने का आरोप लगाया। जैसे ही उसे इस बात का पता चला, वह पेट्रोल पंप पर भड़क गई और हंगामा करने लगी। पहले कर्मचारी और युवती के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद युवती ने कर्मचारी पर हमला कर दिया। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
मारपीट में घायल कर्मचारी की पहचान जतिन कपूर के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना पंजाब पुलिस को दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

