चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में केमिस्ट शॉप पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों राहुल और रिकी के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरा आरोपी प्रीत (निवासी जीरकपुर) को पुलिस ने दबोच लिया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सपा गैंग से जुड़े हुए थे और पहले एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग चुके थे। सूत्रों के मुताबिक, आज ये आरोपी टैक्सी स्टैंड पर फायरिंग की योजना बना रहे थे।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों के मोहाली साइड से आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पीछा करने के दौरान उनकी कार पोल से टकरा गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को गोली लगी। मौके पर मलोया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह की टीम भी मौजूद थी।
पुलिस का कहना है कि ये आरोपी चंडीगढ़ में हाल के दिनों में हुई फायरिंग की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

