जालंधर के रामा मंडी क्षेत्र के काकी पिंड में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक्टिवा सवार हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की फॉर्च्यूनर पर सरेआम गोलियां चला दीं। हमले के दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी गाड़ी से एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिसके बाद हमलावर वाहन छोड़कर फरार हो गए।
बचाव में 2–3 राउंड फायरिंग की भी जानकारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छोड़ी गई एक्टिवा को कब्जे में लेकर CCTV फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।

