अमृतसर रूरल पुलिस की गैंगस्टर विरोधी मुहिम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर मनी प्रिंस को अटारी के पास घेराबंदी कर दूसरी मुठभेड़ में मार गिराया। जवाबी कार्रवाई के दौरान मनी प्रिंस ने विदेशी पिस्तौल से फायरिंग की, लेकिन पुलिसकर्मियों के बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण कोई घायल नहीं हुआ।
डीआईजी संदीप गोयल के मुताबिक मनी प्रिंस पर तरनतारन सहित कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और लूट समेत 50 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। कुछ मामलों में उसे सजा हो चुकी थी, जबकि अन्य में वह वांछित था।
गौरतलब है कि 12 जनवरी को लोपोके पुलिस के एनकाउंटर में वह घायल हुआ था और गुरु नानक देव अस्पताल, अमृतसर में इलाज के दौरान पुलिस निगरानी से फरार हो गया था।

