अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने थाईलैंड से आई एक युवती को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब डेढ़ किलो से अधिक संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने की। एजेंसियों को पहले से इनपुट मिला था कि विदेश से नशीले पदार्थ की खेप अमृतसर एयरपोर्ट के रास्ते लाई जा सकती है। इसी आधार पर सोमवार देर शाम विशेष निगरानी रखी गई।
जैसे ही थाईलैंड से आई फ्लाइट अमृतसर पहुंची, संदिग्ध गतिविधियों के चलते युवती को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके सामान से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह यह खेप किसके कहने पर लाई थी और इसके पीछे कौन सा अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क सक्रिय है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

