पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के दोराहा में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने दोराहा थाना के SHO आकाश दत्त की छाती पर गोली चलाई, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने की वजह से उनकी जान बच गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी हरसिमरन सिंह मंड की टांग में गोली लगी, जिसके बाद उसे और उसके साथी एवनजोत सिंह भंडाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
खन्ना के SP पवनजीत चौधरी ने बताया कि ‘इरादा-ए-कत्ल’ के मामले में वांछित हरसिमरन की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर नाकाबंदी की गई थी। बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी से भागने लगे और पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और नेटवर्क की जांच जारी है।
