अमृतसर के थाना सदर क्षेत्र में सरपंच हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। मुठभेड़ में घायल हुए आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर जल्द ही मीडिया को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे। प्रेस ब्रीफिंग में एनकाउंटर की वजह, आरोपियों की पहचान और आगे की जांच प्रक्रिया का खुलासा किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और किसी अन्य आरोपी के फरार होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

