क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस केस में शामिल दो शूटर — करन पाठक और तरनदीप सिंह — को सोमवार को हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) द्वारा एक बड़े इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन के तहत की गई, जिसमें पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में एक साथ छापेमारी की गई। इस ऑपरेशन में सिक्किम पुलिस, मुंबई पुलिस, पश्चिम बंगाल STF, केंद्रीय एजेंसियां और हावड़ा पुलिस ने सहयोग किया।
इसके अलावा, विदेश में बैठे हैंडलर अमर खाबे राजपूता के करीबी रिश्तेदार आकाश को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को आगे की जांच के लिए पंजाब लाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

