क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने हैबोवाल इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के दो सदस्यों को एनकाउंटर में घायल कर दिया। पुलिस को इनपुट मिला था कि गैंग से जुड़े बदमाश इलाके में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं।
थाना हैबोवाल पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां दोनों आरोपियों को लगीं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की पगड़ी पर भी गोली लगी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने मौके से दो अवैध पिस्टल बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि यही बदमाश पांच दिन पहले सिविल लाइन इलाके में एक कपड़ों की दुकान पर 50 लाख रुपये की फिरौती न मिलने पर फायरिंग कर चुके थे। उस घटना में 4 से 5 राउंड फायर किए गए थे, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

