क्राइम खबरनमा, गौरव नागपाल : जालंधर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान सुमित निवासी सोफी पिंड के रूप में हुई है। सुमित का शव टांडा अड्डा फाटक पर ऑटो में मिला। सुचना के बाद थाना-8 की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मुताबिक मृतक के शव के पास पुलिस को इंजेक्शन भी मिला है। जिससे यह मामला नशे की ओवर डोज का भी हो सकता है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद क्लियर हो पाएगा। फिलहाल पुलिस साथ साथ एरिया के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। जिससे पता चल सके कि उक्त व्यक्ति खुद ऑटो चलाकर वहां पहुंचा था कि उसके साथ कोई और भी व्यक्ति था।

Innocent girl murdered in Jalandhar
Posted inJalandhar
