पंजाबी सिंगर गीता जैलदार ने उन्हीं लोगों में से एक युवक को पकड़ लिया, जो सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगरों और बॉलीवुड सितारों की मौत की झूठी अफवाहें फैला रहा था। यह युवक “प्रीत ढिल्लो ऑफिशियल” नाम के फेसबुक अकाउंट से लगातार फर्जी पोस्ट डालता रहा और अब तक संजय दत्त, एमी विर्क, गुरप्रीत घुग्गी, मिस पूजा, हरजीत हरमन, बब्बू मान, दिलजीत दोसांझ और सतिंदर सरताज समेत कई सेलिब्रिटी की फेक डेथ न्यूज फैला चुका था।
गीता जैलदार ने युवक से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि वह सिर्फ व्यूज़ और पैसों के लालच में इस तरह की गलत खबरें फैलाता था, जिससे परिवारों और प्रशंसकों को मानसिक कष्ट होता है। पकड़े जाने के बाद उस युवक का फेसबुक पेज रिपोर्ट कर डिलीट कर दिया गया।

