अमृतसर के अजनाला क्षेत्र स्थित भिंडी औलख में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई में 19.980 किलो हेरोइन बरामद की गई। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस ऑपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें नेटवर्क का मुख्य ऑपरेटर भी शामिल है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से जुड़े थे और सीमा पार से हेरोइन सप्लाई चैन को संचालित कर रहे थे। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सप्लाई रूट व सीमा-पार नेटवर्क की पहचान पर फोकस करते हुए जांच जारी है।
DGP गौरव यादव ने कहा कि तस्करी गैंग को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि नशे के खिलाफ कार्रवाई और सख्त की जा सके।

