जालंधर: आज 05 -01 -26 यानी सोमवार को जालंधर के लोगों को बिजली कट से जूझना पड़ेगा। बिजली सिस्टम में सुधार व अन्य मेंटेनिंस कार्यो के चलते 66 के.वी मकसूदा बिजली घर से चलने वाले 11 के.वी गोपाल नगर, संगत सिंह नगर, टैगोर अस्पताल, कैट-1 फीडर की सप्लाई सुबह 10 :00 बजे से दोपहर 04 :00 बजे तक बंद रहेगी।
फीडरों की सप्लाई बंद होने के कारण बाबू लाभ सिंह नगर, रतन नगर, अमन नगर, न्यू अमन नगर, टैगोर अस्पताल, बंदा बहादुर नगर, गुलाब देवी रोड, आर्य नगर, जैन कॉलोनी, कबीर नगर, विंडसर पार्क कॉलोनी, रोज पार्क व साथ लगते इलाके में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

