क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर — कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने विशेष अभियान के दौरान ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय से मोटरसाइकिल लूट मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वह एक्टिवा भी बरामद की, जिस पर आरोपी वारदात के लिए आए थे,
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलवंत कुमार उर्फ करण, करमजीत उर्फ शुगली और आर्यन सिंह के रूप में हुई है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

