जालंधर मिलाप चौंक के पास मिला अज्ञात शव, शव की पहचान के लिए पुलिस ने की अपील

जालंधर मिलाप चौंक के पास मिला अज्ञात शव, शव की पहचान के लिए पुलिस ने की अपील

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: थाना डिवीजन नंबर-3, कमिश्नरेट जालंधर की पुलिस को 30 दिसंबर 2025 को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मिलाप चौंक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच की।

मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है, कद लगभग 5 फीट 7 इंच, रंग गहरा भूरा, शरीर पतला और कमजोर है। मृतक की मूंछ-दाढ़ी है तथा बाल काले-सफेद मिश्रित हैं। घटना के समय वह जैकेट पहने हुए था। आसपास के क्षेत्र में दुकानदारों और लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक की पहचान नहीं कर सका।

इसके बाद शव को सिविल अस्पताल जालंधर के मोर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान करवाने के लिए प्रयास जारी हैं। डिवीजन नंबर-3 पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक की पहचान या उसके परिजनों के बारे में जानकारी रखता हो तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें—संपर्क नंबर — 95929-14113, 95929-21413, 70091-60294

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *