क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : एसएसपी जालंधर दिहाती मुखविंदर सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नकोदर सदर पुलिस ने 2 युवकों को अफीम, हिरोइन, और ड्रग मनी गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि नकोदर सदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जगदेव सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी आजाद नगर नकोदर और गुरजीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गांव मैनवा थाना सदर कपूरथला, जो बेचने का धंधा करते हैं। आज भी फाटक बीर गांव के साथ जाती सड़क से नकोदर एरिया में ग्राहकों को हेरोइन देने के लिए आ रहे हैं।
जहां उनकी टीम ने गांव वीर के पास गांव माहुवाल की ओर जाती सड़क पर आरोपी जगदेव और उसके साथी गुरजीत को रोककर तालाशी ली। तालाशी दौरान जगदेव से 502 ग्राम हेरोइन और दूसरे आरोपी गुरजीत के बैग में से 2 किलों 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगदेव सिंह निवासी गांव मेनवां थाना सदर कपूरथला और गुरजोत सिंह निवासी आजाद नगर, नकोदर के रूप में हुई है।