क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के शाहिद बाबू लाभ सिंह नगर गली नंबर-6 स्थित बब्बर ज्वैलर्स में सोमवार तड़के करीब 4 बजे करीब 10 नकाबपोश चोरों के गैंग ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। शॉल और लोहे की रॉड से शटर उखाड़कर गैंग ने महज 10 मिनट में तिजोरी और काउंटर में रखे सोने-चांदी के गहने समेट लिए।
सुबह लोगों ने टूटा शटर देखा तो पुलिस और दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान में सामान बिखरा मिला और अलमारियां खाली थीं। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों और उनके रास्तों की तलाश कर रही है।
दुकान मालिक सोनू बब्बर के अनुसार, चोर 25 तोले चांदी और 6 तोले सोना ले गए, जिससे 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पुलिस का मानना है कि गैंग को दुकान की अंदरूनी जानकारी पहले से थी।

