पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के तहत जालंधर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर की करीब 45 लाख रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों और बरामद ड्रग मनी के आधार पर की गई।
गिरफ्तार आरोपी जॉइल कल्याण, निवासी गांव सराय खास (थाना करतारपुर), के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन और 1.50 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई थी। वह वर्तमान में न्यू अमृत विहार, सलेमपुर मुसलमाना क्षेत्र में रह रहा था। जांच में सामने आया कि संबंधित संपत्ति नशा तस्करी से अर्जित की गई थी।
पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर नोटिस चिपकाकर संपत्ति फ्रीज करने की जानकारी सार्वजनिक की। अधिकारियों ने कहा कि नशा तस्करों पर ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि ड्रग नेटवर्क को जड़ से तोड़ा जा सके।

