जालंधर में दो हथियारबंद बदमाश ज्वैलरी शॉप में लूट की कोशिश करने पहुंचे, लेकिन दुकानदार विपिन वर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए काउंटर से झपटकर एक बदमाश को धक्का मार दिया। अचानक हुई इस प्रतिक्रिया से दोनों आरोपी बिना कुछ लूटे भाग निकले। घटना के दौरान न गोली चली और न ही कोई सामान लूटा। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और पूर्व सांसद सुशील रिंकू भी मौके पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की और शहर में बढ़ रहे अपराधों पर सरकार से जवाबदेही मांगी। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Posted inJalandhar
