क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर के छेहरटा थाना क्षेत्र में आज पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने मौके पर पहुंचकर मीडिया को बताया कि रामदास कॉलोनी निवासी जसपाल सिंह पर कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह उर्फ रोनी और उसके साथी हरप्रीत निआणा ने जानलेवा फायरिंग की थी, जिसमें जसपाल की टांग में गोली लगी थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह उर्फ रोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डिलीवरी बॉय का काम करता है और पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत हीरोइन की कॉमर्शियल मात्रा के मामले में नामजद रहा है।
हथियार बरामदगी के दौरान मड़ियां रोड छेहरटा स्थित गार्बेज डंपिंग साइट पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर काबू कर लिया। मौके से 30 बोर का पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल XUV कार बरामद की गई। दूसरा आरोपी हरप्रीत निआणा फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

