पंजाब के पटियाला में रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG) अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार ली। उन्हें तुरंत पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
पटियाला के SSP वरुण शर्मा के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चहल को अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि घटना से पहले उन्होंने एक नोट लिखा था।
उल्लेखनीय है कि अमर सिंह चहल 2015 के बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में आरोपी रह चुके हैं, जिसमें 24 फरवरी 2023 को SIT ने फरीदकोट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

Posted inPunjab
