क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना के एक निजी अस्पताल पर एक परिवार ने गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिवार के अनुसार उनकी भाभी को शुक्रवार 19 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की और शव को मोर्चरी में रखने की बात कही गई। चूंकि मृतका के बच्चे विदेश में रहते हैं, इसलिए परिवार ने शव सोमवार को लेने की सूचना अस्पताल को दी थी।
लेकिन सोमवार सुबह अस्पताल पहुंचने पर परिजनों को बताया गया कि मोर्चरी में शव मौजूद नहीं है। परिवार का आरोप है कि अस्पताल टालमटोल कर रहा है और स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा। आशंका जताई जा रही है कि शव गलती से किसी अन्य परिवार को सौंप दिया गया, जिसका अंतिम संस्कार भी हो चुका है। मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

