जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत रेलवे के पुराने क्वार्टरों में सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब आधे घंटे तक चले इस अभियान में पुलिस को न तो कोई नशीला पदार्थ मिला और न ही कोई नशा तस्कर हाथ लगा। इस CASO ऑपरेशन की अगुवाई खुद पुलिस कमिश्नर धन प्रीत कौर ने की। ऑपरेशन में ACP आकर्षी जैन, 2 DSP, 1 ADCP, 3 SHO और 5 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने खंडहर क्वार्टरों और झाड़ियों में तलाशी ली।
सीपी धन प्रीत कौर ने बताया कि शहर के 20 संदिग्ध इलाकों को रेड के लिए चिन्हित किया गया है, जहां नशे से जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी अलग-अलग इलाकों में सुबह और शाम चलाया जाएगा। जांच के दौरान आज कोई नशा करने वाला या नशीला पदार्थ नहीं मिला। साथ ही, संदिग्ध इलाकों में लाइटिंग, साफ-सफाई और जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर नगर निगम व रेलवे विभाग से समन्वय किया जा रहा है।

