अमृतसर देहात पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पिस्टल, 24 जिंदा कारतूस, 1 किलो अफीम और 25 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखराज सिंह और जसकरण सिंह (दोनों निवासी गांव जोंस मुहार, थाना अजनाला) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी सुहेल मीर के अनुसार, स्पेशल सेल टीम गांव बोपाराए बाज सिंह के पास नए बन रहे पुल के नजदीक चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन टीम ने तुरंत काबू कर लिया।
इस मामले में थाना लोपोके में एफआईआर नंबर 331 एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज कर आरोपियों के फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंक की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

