क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : फगवाड़ा के गुरुद्वारा छठी पातशाही में बेअदबी के आरोप में युवक की हत्या करने के आरोपी निहंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक आरोपी निहंग के खून में ड्रग्स मिली है। जानकारी मुताबिक कपूरथला पुलिस ने आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ का फगवाड़ा सिविल अस्पताल की लैब में डोप टेस्ट करवाया था। सूत्रों के अनुसार, टेस्ट में ये बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला कि आरोपी के खून में ब्यूपरनोर्फिन, बेंजोडायजेपाइन और मॉर्फिन के अंश पाए गए हैं।
वहीं मृतक विशाल कपूर का शव फगवाड़ा के नजदीक करतारपुर के रहने वाले उसके चाचा को सौंप दिया गया, जिन्होंने उसका अंतिम संस्कार किया। एडीजीपी लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा कि फगवाड़ा के गुरुद्वारा छठी पातशाही चौड़ा खूह में निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ ने युवक की हत्या पब्लिसिटी के लिए की थी। मृतक की पहचान विशाल कपूर पुत्र स्वगीय दविंदर कपूर के रूप में हुई है।