क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी सर्कल बडाला, तहसील दसूहा, जिला होशियारपुर में तैनात राम सिंह पटवारी को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बडाला गांव में शिकायतकर्ता की पैतृक जमीन का इंतकाल करने के बदले यह रिश्वत मांगी थी।
विजीलैंस ब्यूरो के अनुसार, शिकायतकर्ता ने अपने पिता की मौत के बाद पैतृक संपत्ति के इंतकाल के लिए सेवा केंद्र दसूहा में अर्जी दी थी। पटवारी ने सरकारी फीस 1,200 रुपये बताते हुए भी गैर-कानूनी तौर पर 8,000 रुपये की मांग की, जिसकी बातचीत शिकायतकर्ता ने रिकॉर्ड कर ली।
शिकायत के आधार पर विजीलैंस ब्यूरो यूनिट जालंधर ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को रिश्वत लेते हुए काबू किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत थाना विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा, जांच जारी है।

