जालंधर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रिंसिपलों को ई-मेल के जरिए धमकी मिली, जिसके बाद तुरंत क्लास बंद कर स्कूल खाली कराए गए। पेरेंट्स को फोन, व्हाट्सऐप और स्कूल ऐप के जरिए बच्चों को लेने के लिए बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक KMV School, St. Joseph Convent School, IVY World School और Shiv Jyoti School को धमकी मिली है। एंटी-साबोटाज टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।

Posted inJalandhar
