जालंधर के फिल्लौर में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। बीती शनिवार रात करीब 10 बजे थाना फिल्लौर पुलिस ने पुराने बस अड्डे के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें 683 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस को आशंका है कि यह शराब चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही थी।
पुलिस ने ट्रक चालक मनोज छाजू राम राजपूत, निवासी जिला वडोदरा (गुजरात) को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है। फिल्लौर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड हासिल कर आगे की गहन पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे किन क्षेत्रों में बांटने की योजना थी।

