क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: तरनतारन पुलिस ने ड्रग तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामलों में महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 709 ग्राम हेरोइन, 32 बोर का एक रिवॉल्वर, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
सब-डिवीजन तरनतारन के थाना झबाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत हैप्पी सिंह उर्फ हैप्पी डीजे और सरनजीत कौर उर्फ सन्नो को 701 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। थाना चोहला साहिब में नवप्रताप सिंह को 8 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना हरिके में आर्म्स एक्ट के तहत तीन आरोपियों को हथियार और कारतूस के साथ काबू किया गया।

