क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के शिवाजी नगर में बीती रात पूर्व विधायक और भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या कर दी गई। विकास (17) का किसी बात को लेकर युवक से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने उस पर तेजधार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गया।
खून से लथपथ विकास को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।
शीतल अंगुराल ने बताया कि उन्हें रात करीब 10 बजे हमले की सूचना मिली थी। विकास परिवार में सबसे बड़ा बेटा था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

