क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर देहात पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार सक्रिय हथियार सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल आरोपी आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है।
उसके कब्जे से 1 स्टार-मार्केट पिस्तौल (.30 बोर), 1 पिस्तौल (.30 बोर), 1 PX5 पिस्तौल (.30 बोर), 1 ग्लॉक Gen-19 पिस्तौल (9mm), 6 लाइव राउंड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी के पाकिस्तान स्थित स्मगलरों से सक्रिय संबंध थे, जो राज्य में हथियार सप्लाई कर अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी रखे हुए है।

