अमृतसर पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का किया भंडाफोड़, 4 किलो से ज्यादा आइस और 1 किलो हेरोइन बरामद

अमृतसर पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का किया भंडाफोड़, 4 किलो से ज्यादा आइस और 1 किलो हेरोइन बरामद

अमृतसर पुलिस ने नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हैंडलर्स से जुड़े एक संगठित ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए 4.083 किलो आइस (मेथामफेटामाइन) और 1.032 किलो हेरोइन बरामद की है। नेटवर्क से जुड़े तीन मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक यह नेटवर्क पाकिस्तान में बैठे विदेशी हैंडलर्स के इशारे पर संचालित हो रहा था। तस्कर वॉट्सऐप और वर्चुअल नंबर लगातार बदलकर पुलिस की निगरानी से बचने की कोशिश कर रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने इनका पूरा मॉड्यूल तोड़ दिया।

छापेमारी में तस्करों से कार, मोटरसाइकिल, एक्टिवा और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। थाना गेट हकीमा और थाना छेहरटा में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही इस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट की बाकी कड़ियों को भी उजागर किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *