क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 6 आधुनिक पिस्टलें बरामद की हैं, जिनमें पांच .30 बोर और एक PX5 9mm शामिल है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी सीधे पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में थे, जो सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों की सप्लाई व मूवमेंट को कोऑर्डिनेट करता था। यह गैंग माझा और दोआबा क्षेत्रों में अपराधियों को हथियार सप्लाई कर रहा था, ताकि विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।
पुलिस ने संबंधित मामले में कंटोनमेंट थाने में आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है और नेटवर्क की पूरी कड़ी, वित्तीय लेन-देन तथा हथियारों के प्राप्तकर्ताओं का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

