लुधियाना से बेहद दुख खबर सामने आई है। जहां दर्दनाक सड़क हादसे में 5 जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश हगो गई। जानकारी मुताबिक साउथ सिटी की तरफ से लाडोवाल जा रही तेज रफ्तार वरना कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 3 युवक और 2 लड़कियां शामिल हैं। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि शव क्षत-विक्षत हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शवों को सिविल अस्पताल भेजा गया। फिलहाल हादसे की जांच जारी है और लड़कियों की पहचान संबंधी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

