क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के लुधियाना में साहनेवाल के पास 1 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में विदाई के बाद लौट रहे परिवार की इनोवा कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें दुल्हन के माता-पिता और चाची की मौत हो गई, जबकि दो रिश्तेदार घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी के बीच कार में रखे 3–4 लाख रुपए कैश और महिलाओं की ज्वेलरी गायब होने का मामला सामने आया है।
परिजनों के अनुसार कार में 500-500 के नोटों के बंडल थे और दुल्हन की चाची का नेकलेस भी उतार लिया गया। हादसे के बाद लोगों ने घायलों को निकालने में मदद की, लेकिन इसी दौरान कीमती सामान गायब हो गया। सिर्फ शगुन के लिफाफों वाला थैला बरामद हुआ, जिसमें करीब 8–10 हजार रुपए मिले।
2 दिसंबर को अंतिम संस्कार के बाद परिजन कार को जांचने के लिए साहनेवाल थाने पहुंचे, लेकिन कार से कुछ नहीं मिला। मौके पर भी तलाश की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला। परिवार ने आशंका जताई है कि हादसे के दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने कैश और ज्वेलरी निकाल ली। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।

