अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सुल्तानविंड क्षेत्र में हुई रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर हथियारबंद डकैती को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 पिस्तौल—एक ग्लॉक, दो .30 बोर, एक 9MM और एक बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद की है।
एफआईआर नंबर 276 (21 नवंबर) के तहत पहले बलजीत सिंह उर्फ बुल्लई को पकड़ा गया, जिसके खुलासे पर कनिष, वरुण भाटिया उर्फ बिल्ला और करन सिंह उर्फ सूरज नामजद हुए। 25 नवंबर की रात वेरका बाइपास पर रेड के दौरान कनिष ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिस पर आत्मरक्षा में हुई जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग में गोली लगी और उसे काबू कर लिया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वल्ला क्षेत्र में छापेमारी कर करन सिंह और वरुण भाटिया को गिरफ्तार कर दो पिस्तौल भी बरामद कर लीं। जांच में सामने आया कि सभी आरोपी हत्या की कोशिश, स्नैचिंग, वाहन चोरी और अवैध हथियार जैसे गंभीर मामलों में पहले भी शामिल रहे हैं।

