क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के पारस इस्टेट इलाके में 3 दिन पहले पड़ोसी द्वारा 13 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से हत्या के मामले पुलिस ने आज आरोपी हरमिंद्र सिंह उर्फ रिपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी से पूछताछ के लिए 9 दिन के पुलिस रिमांड की मंजूरी दी है। पुलिस ने 10 दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 9 दिन की मंजूरी दी। ए.सी.पी. हरमिंद्र सिंह गिल ने बताया कि आरोपी को बीते दिन गिरफ्तार किया गया था। आज उसकी सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी हुई, जहां से पुलिस को विस्तृत पूछताछ के लिए रिमांड मिल गया।

Posted inJalandhar
